अपने वैवाहिक जीवन को टूटने से कैसे बचाएं ? How To Protect Your Married Life From Being Broken?

आजकल के नवयुवक – नवयुवतियों में वैवाहिक जीवन को लेकर अक्सर तरह तरह प्रश्न उठते रहते हैं ,और अपनी इन्ही प्रश्नों को लेकर अक्सर वह बहुत तनाव की स्थिति में रहते हैं .इन्ही में से एक प्रश्न होता है की –

अपने वैवाहिक जीवन को टूटने से कैसे बचाएं?

यद्पि इसका कोई १००% कोई सही उत्तर नहीं है ,परन्तु कुछ सुझावों और उपायों के साथ आप अपने वैवाहिक जीवन को टूटने से बचा सकते है :

१. आपस में बदले की भावना न रखें – यदि आपके साथी द्वारा कोई कार्य गलत होगया हो या आपको उसके उस कार्य से थोड़ी कठिनाई हुयी हो तो उसके साथ बदले की भावना को न रखें , बल्कि उसे विनम्रता पूर्वक समझाएं की इस कार्य को उसके द्वारा गलत किया गया है .
बदले की भावना, मन को अशांत करती है , और कहीं न कहीं अपने चरित्र को भी धूमिल(ख़राब) करती है|


२. एक-दूसरे को छोटा न समझे – अक्सर हम लोग ये गलती करते है की अपनी पोजीशन का गलत फ़ायदा उठा के अपने साथी को नीचे दिखाना चाहते है , उसे जलील करते है ,अन्य लोगों के सामने उसे बुरा कहते हैं ,जिससे की उसे मानसिक कष्ट बहुत होता है और वो आपको अपने से अलग महसूस करने लगता है , आपको चाहिए की आप अपने साथी की अन्य लोगों के सामने थोड़ी तारीफ करें ,ऐसा करने से आपके साथी के दिल में आपकी जगह और मजबूत होगी.

3. एक दूसरे को समय दे – अकसर काम की व्यस्तता के कारण हम अपने पार्टनर को time नहीं दे पाते, और जब कभी एक दूसरे से बात करते भी हैं तो बस फ़ॉर्मेली ही , कोई आपस की बातें या कोई फीलिंग्स शेयर नहीं होती, जिससे दोनों ही एक-दूसरे को पूर्णत्या(completely) समझ नहीं पाते,और फिर छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ते झगड़ते हैं या फिर बहस करते रहते हैं , इसलिए आपको चाहिए की सप्ताह में एक बार बाहर यानि की घूमने अवश्य जाएं और एक दूसरे से अपने विचारों का आदान प्रदान करें और बातों को लड़ने की बजाय एक दूसरे की सहायता से सुलझाएं.